मुंबई बैठक से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA में फूट! बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

INDIA Alliance News: नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि मुंबई बैठक के दौरान कई अन्य दल भी INDIA एलायंस के साथ जुड़ेंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी ने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।

बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

INDIA Alliance News: विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की अगली बैठक मुंबई में होनी है। इस बैठक की जोर-शोर से तैयारी भी चल रही है। नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि बैठक के दौरान कई अन्य दल भी INDIA एलायंस के साथ जुड़ेंगे। उनका यह दावा कितना सही है यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस बीच इंडिया गठबंधन में टकराव की खबरें सामने आने लगी हैं।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अब बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मुंबई बैठक से ठीक पहले आम पादमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने ऐलान कि है कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, उनके इस ऐलान के बाद INDIA गठबंधन में टकराव पैदा हो सकता है।

दिल्ली में हुआ तय

दरअसल, आप नेता संदीप पाठक ने दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक और बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान बिहार में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद संदीप पाठक ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने इस दौरान बिहार की विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधते हुए कहा, बिहार का दुर्भाग्य है कि वह गंदी राजनीति के कारण उतना आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने कहा, 10 जगह चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं है, आप जहां से लड़ो पूरी ताकत के साथ लड़ो, राज्य में लड़ाई आर-पार की होनी चाहिए।

End Of Feed