Sri Sri Ravi Shankar: श्री श्री रविशंकर ने ब्रुसेल्स में यूरोपियन पार्लियामेंट को 'मानसिक स्वास्थ्य' पर किया संबोधित

Sri Sri Ravi Shankar in Brussels: भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी ने महामारी के बाद उत्पन्न हुए मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर यूरोपियन पार्लियामेंट को संबोधित किया और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं सामाजिक संबंधों को बनाने के लिए व्यावहारिक उपाय भी बताए।

भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर

Sri Sri Ravi Shankar Speech in Brussels: भारतीय आध्यात्मिक गुरु, श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) को ब्रुसेल्स (Brussels) में यूरोपियन पार्लियामेंट (European Parliament) में उच्च स्तर के बुद्धिजीवियों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया ताकि ध्रुवीकरण के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों,सामाजिक अशांति ,हिंसा,आर्थिक एवं राजनैतिक अनिश्चितता और जलवायु परिवर्तन का समाधान निकालने पर विचार विमर्श किया जा सके।

इस सेमिनार में २०० से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिनमें मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ,हितधारक,शिक्षाविद् ,नीति निर्माता एवम् यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य शामिल थे।गुरुदेव ने इस तथ्य की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया कि विश्वभर में मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के पारंपरिक तरीकों के साथ - साथ आयुर्वेद,ध्यान एवम् श्वसन तकनीकों को भी जोड़ना चाहिए।

गुरुदेव ने मानसिक स्वास्थ्य पर हो रहे विचार विमर्श को थोड़ा और गहराई में ले जाते हुए, उन प्रभावशाली श्वसन तकनीकों के बारे में बताया,जो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में अभूतपूर्व लाभ पहुंचाती हैं।जब मन शांत और स्पष्ट होता है,तब लोग जीवन की अंतर संयोजनात्मकता के प्रति गहरी समझ रखते हुए बेहतर निर्णय ले पाते हैं।इसके लिए भीतर की शांति का अनुभव करना होगा,जो हमारी श्वास में ही मौजूद है।हमारी श्वास में भावनाओं और विचारों को विनियमित करने ,चिंता को कम करने और तनाव को दूर करने की शक्ति है।

End Of Feed