Srinagar Encounter: लश्कर के टॉप कमांडर उस्मान का हुआ The End, श्रीनगर मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
Srinagar Khanyar Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानयार में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस एनकाउंटर में लश्कर के शीर्ष कमांडर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हुआ है, तो चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।
लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हुआ ढेर।
Pakistani Terrorist Killed in Srinagar Encounter: श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गया, जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खानयार में हुई इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने जिस आतंकवादी को मार गिराया है, उसकी पहचान लश्कर के टॉप कमांडर के रूप में हुई है।
मारे गए आतंकवादी की पहचान उस्मान उर्फ छोटा वलीद के रूप में हुई
कश्मीर आईजीपी ने बताया है कि 'खानयार श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान उस्मान उर्फ छोटा वलीद के रूप में हुई है। वह एक पाकिस्तानी आतंकवादी था और लश्कर से जुड़ा था। पुलिस अधिकारी की हत्या और अन्य आतंकी घटनाओं में शामिल था।'
श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी घायल
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है।
'आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा था'
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा था। अधिकारी ने कहा, “उसकी आयु के हिसाब से वह एलईटी का वरिष्ठतम आतंकवादी प्रतीत होता है।” अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इलाके में अब भी अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ भी जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited