कांग्रेस ने स्मृति ईरानी को याद दिलाई 'महंगाई डायन' वाली बात, कहा-'वह 'डायन' अब प्यारी हो गई'
राहुल गांधी की सांसदी छिनने के बाद कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है और सत्याग्रह करने उतर आई है, इसी क्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी पर टिप्पणी की है।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी पर टिप्पणी की है
राहुल गांधी की सांसदी जाने के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है और कांग्रेस (Congress) इसे बीजेपी की साजिश और लोकतंत्र की हत्या बता रही है इसे लेकर संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस का सत्याग्रह सामने आया और भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर गैस सिलेंडर को लेकर हमला बोला और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसे लेकर बीजेपी (BJP) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
श्रीनिवास बीवी अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा कि जब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए होती थी तो वह (स्मृति ईरानी) 'महंगाई डायन' की बात करती थीं और अब कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गई है और वह 'डायन' अब प्यारी हो गई है मैंने पहले यही कहा था, इसमें गलत क्या है ?
वहीं श्रीनिवास के स्मृति ईरानी को लेकर दी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लेकर बीजेपी भड़क गई है बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर श्रीनिवास को निशाने पर लिया और श्रीनिवास के एक भाषण का एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, 'यह महिला विरोधी व्यक्ति भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है. डार्लिंग बना कर बेडरूम में… एक महिला मंत्री को लेकर यह विमर्श का स्तर है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने (स्मृति) अमेठी से राहुल गांधी को पराजित किया है. हताश कांग्रेस अप्रासंगिकता के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है'
श्रीनिवास का कहना है कि बीजेपी नेता स्मृति गूंगी बहरी हो गई हैं, इस मामले बीजेपी कर्नाटक के ट्विटर अकाउंट से भी श्रीनिवास के बयान वाले वीडियो को ट्वीट उन पर हमला बोला है।
पिछले साल भी कांग्रेस ने बोला था हमला
पिछले साल मोदी मंत्रिमंडल में शामिल केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जुड़े एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर देश में बढती गैस की कीमतों के केंद्र की जोरदार आलोचना की थी, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने गैस की बढती कीमत के लिए केंद्र पर निशाना साधा था, उन्होंने ट्वीट किया था जिसमें वर्ष 2014 से अब तक रसोई गैस की कीमत में हुई बढ़ोतरी को दर्शाया गया है वहीं जब देश में डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार थी उस समय कैसे भाजपा ने गैस की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी पर प्रदर्शन किया था और उसकी प्रमुख ईरानी थी इसे लेकर भी निशाना साधा था।
'सिलेंडरिला ! कहां हो तुम'..
उसमें लिखा था- 'सिलेंडरिला ! कहां हो तुम' से शुरू पोस्ट में एक पोस्टर में दिखाया गया है कि स्मृति ईरानी गैस के साथ प्रदर्शन कर रही है वहीं 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार आई तब रसोई गैस की कीमत 470 रुपए थी वहीं 2017 में कीमत बढ़कर 646 रुपए हो गया, 2020 में 910 रुपए प्रति सिलिंडर जबकि मौजूदा समय में गैस की कीमत 1030 रुपए हो चुकी है बावजूद इसके स्मृति ईरानी शोर नहीं कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited