Kochi Stampede: CUSAT यूनिवर्सिटी में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मची भगदड़, 4 छात्रों की मौत, 64 घायल

Kochi Stampede: इस कंसर्ट में पार्श्व गायिका निकिता गांधी शामिल हुईं थीं। एक टेक फेस्ट के दौरान विश्वविद्यालय के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में इस म्यूजिक कंसर्ट को आयोजित किया गया था।

CUSAT यूनिवर्सिटी में भगदड़

Kochi Stampede: कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) में शनिवार शाम एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, कई अन्य घायल हो गए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोच्चि विश्वविद्यालय में चार छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया और अन्य मंत्रियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई।

आ रखी थी निकिता गांधी

यह घटना तब हुई जब यहां ओपन-एयर ऑडिटोरियम में निखिता गांधी का संगीत कार्यक्रम चल रहा था। कथित तौर पर भगदड़ तब मची जब अचानक भारी बारिश के बाद छात्र संगीत हॉल के अंदर भाग गए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोगों का कलामसेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कुछ अन्य अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। जॉर्ज ने बताया कि चार और छात्रों की हालत गंभीर है।
End Of Feed