रेल मंत्री ने इस्तीफा देने के बजाए लीपापोती शुरू कर दी; कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर किए तीखे प्रहार

Stampede at New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तीखा तंज कसा है और लीपापोती करने का आरोप लगाया है।

Supriya Shrinate Raised Question Stampede at New Delhi Railway Station

सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल।

Supriya Shrinate Raised Question: क्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना से जुड़े आंकड़े सरकार छिपा रही है? ये आरोप कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस रेल मंत्री ने इस्तीफा देने के बजाए लीपापोती कर रहे हैं। सुप्रिया ने ये भी दावा किया कि बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो भगदड़ की घटना हुई, वो हादसा नहीं नरसंहार था। आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ आरोप लगाए।

'इस्तीफा देने के बजाए लीपापोती कर रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव'

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस्तीफा देने के बजाए लीपापोती शुरू कर दी है। जब लोग भगदड़ में मर रहे थे, तब रेल मंत्री मौत के आंकड़े छुपा रहे थे। रेल हादसे होते हैं, ये रील बनाते रहते हैं। कल रात जो हुआ वह कोई हादसा नहीं, नरसंहार था।

भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है। विपक्षी दलों ने सरकार और रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

यात्री मवेशियों की तरह घूम रहे हैं- प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को कोसा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे और रेल मंत्री की है, जो इस घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं... कृपया समझें कि हमारे यहां कई रेल दुर्घटनाएं, पटरी से उतरना और भगदड़ की घटनाएं हुई हैं, यहां तक कि मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर भी, फिर भी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है... हम यात्री किराए में वृद्धि और बुनियादी ट्रेनों में कमी देख रहे हैं, और यात्री मवेशियों की तरह घूम रहे हैं... महाकुंभ आस्था का केंद्र है, और इसका प्रबंधन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। सरकार खुद को कब जवाबदेह बनाएगी?'

भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों के नाम घोषित

रेलवे ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति के दो सदस्यों के नाम रविवार को घोषित किए। इसने कहा कि उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं। समिति ने जांच शुरू कर दी है और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं।

रेलवे ने शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश दिए थे। प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 और नयी दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी।

भगदड़ की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ लोग सीढ़ियों का इस्तेमाल करके फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरों पर गिर गए।' सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियों के प्रस्थान में देरी और हर घंटे 1,500 जनरल (सामान्य) टिकटों की बिक्री की वजह से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited