Manipur में कैसे भड़की हिंसा और क्यों नहीं हटाए गए मुख्यमंत्री? अमित शाह ने सदन में समझाया

Amit Shah on Manipur: गृह मंत्री ने कहा कि मणिपुर की घटना शर्मनाक है, लेकिन उस पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक है, सरकार की मंशा वहां जनसांख्यिकी में बदलाव करने की कतई नहीं है, ऐसे में सभी पक्षों को मिलकर उस राज्य में शांति बहाली की अपील करनी चाहिए।

Amit Shah on Manipur: नॉर्थ ईस्ट के सूबे मणिपुर में भड़की हिंसा परिस्थितिजन्य थी और इसे सियासी मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। यह बात बुधवार (नौ अगस्त, 2023) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के निचले सदन लोकसभा में कही। उन्होंने इस दौरान विस्तार से समझाया कि आखिरकार राज्य में हिंसा कैसे भड़की और किस वजह से मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया।
लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए अपने भाषण के दौरान वह साफगोई से बोले- मैं विपक्ष की इस बात से सहमत हूं कि वहां हिंसा का तांडव हुआ है। यह परिस्थितिजन्य है। हमें वहां की घटनाओं पर शर्म आई, पर जो कुछ और उस राजनीति हुई...वह और भी शर्मनाक है।
हालांकि, गृह मंत्री ने यह भी साफ किया कि उनकी सरकार की अप्रोच "होता है" वाली नहीं है। उन्होंने आगे बताया, "साढ़े छह साल से वहां हमारी सरकार है। एक भी दिन कर्फ्यू नहीं लगा। एक भी दिन बंद और ब्लॉकेड नहीं हुआ। उग्रवादी हिंसा भी लगभग समाप्त हुई।"
End Of Feed