Haryana Result: हरियाणा चुनाव नतीजों को अस्वीकार्य बताने वाले बयान पर EC ने खरगे को लिखा पत्र

EC Letter to Mallikarjun Kharge: चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस के 12 सदस्यीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल की ओर से बैठक के लिए उससे समय मांगा गया है, जिसमें परिणाम को अस्वीकार्य बताने वाले लोग भी शामिल हैं।

EC Letter to Mallikarjun Kharge

निर्वाचन आयोग ने खरगे को लिखा पत्र

EC Letter to Mallikarjun Kharge: निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजों को अस्वीकार्य बताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयान देश के समृद्ध लोकतांत्रिक इतिहास में पहले नहीं सुने गए और ये बोलने की स्वतंत्रता की वैधानिकता से भी परे हैं।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि पार्टी नेताओं जयराम रमेश और पवन खेड़ा की ऐसी टिप्पणियां वैधानिक और नियामक चुनावी ढांचे के अनुसार व्यक्त की गई 'लोगों की इच्छा को अलोकतांत्रिक तरीके से खारिज करने' की ओर ले जाती हैं।

आयोग ने कहा कि उसने खरगे और राहुल गांधी के बयानों पर भी गौर किया है, जिनमें हरियाणा के नतीजों को 'अनपेक्षित' बताया गया है और पार्टी ने इसका विश्लेषण करने तथा अपनी शिकायतों के साथ निर्वाचन आयोग से संपर्क करने का प्रस्ताव रखा है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है

खरगे को लिखे पत्र में कहा गया है, 'यह मानते हुए कि पार्टी अध्यक्ष का बयान चुनावी नतीजों पर पार्टी का औपचारिक रुख है, निर्वाचन आयोग ने बुधवार शाम छह बजे प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमति जताई है।'

'हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित, तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लंबी है'

गौर हो कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए मंगलवार को कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि तानाशाही से लड़ाई लंबी है।उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ जनमत दिया है।खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है। पार्टी इस जनमत का आकलन कर रही है। हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं से बात कर, पूरी जानकारी हासिल करने और तथ्यों को जांच लेने के बाद पार्टी की तरफ़ से विस्तृत प्रतिक्रिया आएगी।'

ये भी पढ़ें-Haryana Result: 'नहीं कर सकते इसे स्वीकार...कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले जायेंगे EC के पास -Video

उन्होंने कहा, 'हम हरियाणा के लोगों का कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। तानाशाही से हमारी लड़ाई लंबी है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जम्मू और कश्मीर के लोगों को कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ़्रेन्स गठबंधन को सेवा का मौक़ा देने के लिए हृदय से धन्यवाद। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जी और उपाध्यक्ष एवं गठबंधन सरकार के मुखिया, उमर अब्दुल्ला जी को शानदार जीत की बधाई।'

'आपकी ख़ुशहाली और संवैधानिक हकों की रक्षा के लिए 'इंडिया' गठबंधन पूरी तरह संकल्पित'

उन्होंने कहा कि यह जनमत जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ दिया है। खरगे का कहना था, 'हमारी गठबंधन सरकार आपकी आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। आपकी ख़ुशहाली और संवैधानिक हकों की रक्षा के लिए 'इंडिया' गठबंधन पूरी तरह संकल्पित है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Sukma Encounter छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ कई माओवादी फंसे फायरिंग जारी

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, कई माओवादी फंसे, फायरिंग जारी

BJP vs Congress मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब

BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कोच का शीशा टूटा पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार

अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क नितिन गडकरी ने बताया कब तक

अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक

आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़ कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited