सादगी की प्रतिमूर्ति- पड़ोसियों ने कुछ इस तरह से किया पीएम मोदी की मां हीराबेन को याद

गांधीनगर के पास रायसन गांव में हीराबेन मोदी पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते थे और अपनी अधिकांश गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे। हाल ही में गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां से मुलाकात की थी।

अहमदाबाद: गुजरात में गांधीनगर के रायसन गांव में वृंदावन बंगला-2 सोसाइटी के निवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन सादगी की प्रतिमूर्ति थीं। प्रधानमंत्री की मां होने के बावजद वह हमेशा सुर्खियों से दूर रहीं। हीराबेन का 99 साल की उम्र में शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया।
संबंधित खबरें
पंकज मोदी के साथ रहतीं थीं हीराबेन
संबंधित खबरें
हीराबेन गुजरात की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित रायसन में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। उनके पड़ोसियों ने बताया कि हीराबेन सबके साथ घुलमिल जाती थीं और सभी त्योहारों में शामिल होती थीं। उनके पड़ोसियों में से एक कीर्तिबेन पटेल ने कहा- "हीराबेन यहां लगभग सात साल तक रहीं और हम उनसे लगभग रोजाना मिलते थे। वह बहुत विनम्र और सरल स्वभाव की महिला थीं और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मैंने आज अपनी मां को खो दिया। उन्होंने हमेशा आशीर्वाद की बौछार की। इस सोसायटी में हम सबके लिए वह राजमाता की तरह थीं।"
संबंधित खबरें
End Of Feed