मंत्री सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी पर रोक, क्या राज्यपाल बिना CM की सिफारिश ले सकता है फैसला

Senthil Balaji Termination: तमिलनाडु के राज्यपाल सी के रवि ने मंत्री सेंथिल बालाजी को बर्खास्त कर दिया था। लेकिव संवैधानिक सवाल यह कि क्या बिना सीएम की सिफारिश क्या वो इस तरह का फैसला ले सकते हैं।

V Senthil Balaji, Tamilnadu, M K Stalin

सेंथिल बालाजी, एम के स्टालिन सरकार में मंत्री

Senthil Balaji Termination: तमिलनाडु के एम के स्टालिन सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी को राज्यपाल सी के रवि(Tamilnadu Governor C K Ravi) ने गुरुवार को बर्खास्त कर दिया था। लेकिन बवाल के बाद अपने फैसले पर विराम लगा दिया। एम के स्टालिन(M K Stalin) सरकार ने राज्यपाल के फैसले को असंवैधानिक बताया।गवर्नर हाउस से इस बारे में जानकारी दी गई है कि बर्खास्तगी का फैसला फिलहाल वापस ले लिया गया है। इस विषय पर अटॉर्नी जनरल से सलाह ली जा रही है। बता दें कि नौकरी के बदले कैश घोटाले केस में प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ने पहले बालाजी से पूछताछ की थी और बाद में गिरफ्तार किया था। हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद तबीयत खराब होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने बाइपास सर्जरी की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें: मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में Stalin, CBI जांच के लिए पहले से अनुमति जरूरी

इसलिए किए गए बर्खास्त

सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी के कारण में राजभवन की तरफ से कहा कि मंत्री रहते हुए जांच प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है लिहाजा उन्हें हटाने का फैसाल लिया गया है। राजभवन की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि मंत्री रहते हुए वो जांच प्रक्रिया में बाधा डालते रहे हैं। उनके खिलाफ कुछ और करप्शन के साथ साथ दूसरे मामले दर्ज हैं। उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। लिहाजा बर्खास्तगी का फैसला लिया गया है। हालांकि सीएम एम के स्टालिन ने कहा कि गवर्नक को बिना सीएम की सलाह के किसी भी मंत्री को सीधे तौर पर बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है। राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सरकार अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।

क्या है संवैधानिक व्यवस्था

संविधान के अनुच्छेद 164(1) में जिक्र है कि सीएम की नियुक्ति राज्यपाल करेगा और दूसरे मंत्रियों की नियुक्ति सीएम की सलाह पर राज्यपाल करेगा। अगर इस प्रावधान को देखें तो राज्यपाल के पास सीधे तौर पर नियुक्ति या बर्खास्तगी का अधिकार नहीं है।

14 जून को हुई थी गिरफ्तारी

बालाजी, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। 2014 के कथित नकदी के बदले नौकरी मामले में गिरफ्तार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछली अन्नाद्रमुक सरकार के तहत परिवहन मंत्री। वह 2018 में DMK में शामिल हुए।गिरफ्तार मंत्री की 21 जून को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में बाइपास सर्जरी हुई थी। ईडी ने बालाजी को निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने का विरोध किया था। मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा द्रमुक नेता को ऐसा करने की अनुमति देने के बाद, जांच एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। लेकिन शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited