सूरत से अयोध्या जा रही आस्था एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला, दबोचे गए दो आरोपियों पर केस दर्ज
Stone Pelting Case on Aastha Express Train: सूरत से अयोध्या जा रही आस्था एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी मामले में सेक्शन 154 रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। ईश्वर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि रविंद्र नाम का एक अन्य व्यक्ति हिरासत में है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
फाइल फोटो।
Surat to Ayodhya Aastha Express Train: सूरत से अयोध्या जा रही आस्था एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस मामले में ईश्वर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि रविंद्र नाम का एक अन्य व्यक्ति हिरासत में है। इस पथराव में एक कर्मचारी घायल हो गया। आपको सारा माजरा समझाते हैं।
सेक्शन 154 रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज
सूरत से अयोध्या जा रही आस्था एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी मामले में सेक्शन 154 रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। ईश्वर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि रविंद्र नाम का एक अन्य व्यक्ति हिरासत में है। दोनों से पूछताछ में पुलिस के मुताबिक ईश्वर खुद को मानसिक रोगी के तौर पर बता रहा है। वहीं रविंद्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है सूत्रों के मुताबिक ईश्वर नांदेड़ का रहने वाला है।
बाबूलाल नाम के एक कर्मचारी के पैर में चोट
पथराव के बाद पकड़ने गई, जीआरपी आरपीएफ के कर्मचारियों पर ही पत्थर फेंके गए। जिसमें बाबूलाल नाम के एक कर्मचारी के पैर में पत्थर लगा है। स्टेशन में प्राथमिकी के तौर पर आरपीएफ ने केस दर्ज किया है। दोनो लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों झाड़ियों में छुपे हुए थे, ट्रैक के पास से जहां से उन्हें कस्टडी में लिया गया।
बता दें, पथराव के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि 2 से 4 पत्थर ही उस वक्त तक फेके गए थे, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों को कस्टडी में लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी, रायपुर हवाई अड्डे पर हुई आपातकालीन लैंडिंग
दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर, धुंध ने राजधानी को शिकंजे में लिया, दिखना भी हुआ मुश्किल
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited