Maharashtra: पथराव और आगजनी, दो समूहों के बीच नंदुरबार में झड़प के बाद तनाव; जानें फिलहाल कैसे हैं हालात

Maharashtra: महाराष्ट्र के नंदुरबार में दो समूहों के बीच झड़प के बाद तनाव का माहौल है। एक रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर के बाद दो समूहों के आमने-सामने आने के बाद पथराव की घटना हुई। पुलिस ने इन इलाकों में भारी सुरक्षा तैनात कर दी और कुछ ही समय में स्थिति को स्थिर करने में कामयाब रही।

महाराष्ट्र के नंदुरबार में दो समूहों के बीच झड़प के बाद तनाव।

Stone Pelting Occurred in Nandurbar: महाराष्ट्र के नंदुरबार में रविवार देर रात दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना नंदुरबार सिटी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर घटी। बताया जा रहा है कि एक ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच हुई मामूली टक्कर हुई थी, इसके बाद स्थिति बिगड़ गई, जिससे क्षेत्र में अशांति फैल गई। कुछ व्यक्तियों ने आगजनी और पत्थरबाजी का प्रयास किया, जिसके कारण नंदुरबार पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी। आगजनी-पत्थरबाजी करने वाले कथित तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता थे।

एक विशेष समुदाय के लोगों ने शुरू कर दिया पथराव

नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रवण एस. दत्त ने बताया, "शनिवार रात करीब 10 बजे एक विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। दिन में पहले एक घटना के बारे में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद पथराव हुआ। मौके पर तैनात पुलिस बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके कारण हिंसा अन्य क्षेत्रों में नहीं फैली। किसी संपत्ति को नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। केस दर्ज किया जा रहा है। हमने कुछ संदिग्धों की पहचान की है।"

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर किया नियंत्रण

घटना की सूचना मिलने पर नंदुरबार सिटी पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर तैनात की गई और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह झड़पें रात 10 से 10:30 बजे के बीच नंदुरबार शहर के त्रिकोणी बिल्डिंग, हलवाई मोहल्ला और चिराग गली इलाकों में हुईं।

End Of Feed