यूपी के बरेली में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा चकनाचूर, धरपकड़ तेज

बरेली रेलवे पुलिस बल के स्टेशन प्रभारी अजीत प्रताप सिंह के अनुसार, यह घटना शनिवार को हुई जब ट्रेन दिल्ली से वाराणसी जा रही थी।

ट्रेन पर पथराव (फाइल फोटो)

Kashi Vishwanath Express: उत्तर प्रदेश के बरेली में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई है। अज्ञात लोगों ने फतेहगंज पश्चिम के पास धनेटा हॉल्ट पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव किया जिसमें एक कोच की खिड़की चकनाचूर हो गई। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

बरेली रेलवे पुलिस बल के स्टेशन प्रभारी अजीत प्रताप सिंह के अनुसार, यह घटना शनिवार को हुई जब ट्रेन दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। सिंह ने कहा कि जब ट्रेन धनेटा हॉल्ट पर पहुंची, तो कुछ लोगों ने उस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे कोच बी-1 की खिड़की टूट गई।

घटना के संबंध में रामपुर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिंह ने कहा कि आरपीएफ ने पथराव करने वालों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए बरेली जंक्शन से चंदौसी, मुरादाबाद और शाहजहांपुर तक रेलवे लाइन के किनारे के गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया है।

End Of Feed