Tapti Ganga Train Incident: सूरत से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस की टूटी खिड़कियां

Mahakumbh 2025: सूरत से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ताप्तीगंगा एक्सप्रेस में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। पथराव की वजह से ताप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की खिड़कियां टूट गईं। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें टूटी हुई खिड़की नजर आ रही है।

ताप्तीगंगा एक्सप्रेस पर पथराव

Mahakumbh 2025: सूरत से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ताप्तीगंगा एक्सप्रेस में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। पथराव की वजह से ताप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की खिड़कियां टूट गईं। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें टूटी हुई खिड़की नजर आ रही है।

श्रद्धालुओं में डर का माहौल

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ट्रेन जब महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन से रवाना हुई थी तब कुछ असामाजिक तत्वों ने बी-6 कोच पर पथराव किया। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं में भय फैल गया। ट्रेन के अंदर बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मौजूद थे। ट्रेन के भीतर बैठे श्रद्धालुओं को वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।

जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के जरिए दी। अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

End Of Feed