हरियाणा के नूंह में एक बार फिर तनाव का माहौल, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह बिजरानिया समेत सीनियर अधिकारी दल-बल के साथ पहुंच गए और मदरसे के चारों तरफ भारी पुलिस को तैनात कर दिया गया।

नूंह में महिलाओं पर पथराव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Nuh Stone Pelting: हरियाणा के नूंह में कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर हुए पथराव ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। पथराव की यह वारदात कबीर मोहल्ले से कुछ ही दूरी पर बने बड़ी मस्जिद के पास हुई जिसमें कुछ महिलाओं को चोटें आईं। आरोप है कि गुरुवार की शाम कबीर मोहल्ले की कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए बड़ी मस्जिद के पीछे से जा रही थीं, तभी उनके ऊपर मदरसे की छत से पत्थर फेंके गए। महिलाओं ने फेंके गए पत्थरों को नजरअंदाज कर दिया और वो कुआं पूजन के लिए कैलाश मंदिर के लिए चली गईं। बताया जा रहा है कि जब कुआं पूजने के बाद महिलाएं वापस आ रही थीं तो फिर से उनके ऊपर पथराव किया गया।

पथराव की फोटो खींचने वालों पर भी हमला

अपने ऊपर हुए पथराव की जानकारी महिलाओं ने परिजनों को फोन दी और कहा कि मदरसे के ऊपर से उनके ऊपर पत्थर फेंके गए हैं। इसके बाद कबीर मोहल्ले के लोग मदरसे के पास पहुंच गए। वहां से पत्थर फेंकने वालों की फोटो खींचने लगे। आरोप है कि फोटो खींच रहे लोगों पर भी पत्थर फेंके गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह बिजरानिया समेत सीनियर अधिकारी दल-बल के साथ पहुंच गए और मदरसे के चारों तरफ भारी पुलिस को तैनात कर दिया गया।

5-7 महिलाओं को चोट आई

बता दें कि कबीर मोहल्ले में रामावतार के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम था, जिसको लेकर महिलाएं कुआं पूजने गई थीं। जानकारी मुताबिक 40 से 50 महिलाएं कुआं पूजन के लिए गई थीं। पथराव में 5 से 7 महिलाओं को चोटें आई हैं।
End Of Feed