यूपी के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, कई यात्री हुए घायल; RPF कर रही मामले की जांच

Mahabodhi Express: महाबोधि एक्सप्रेस पर देर रात कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। प्रयागराज में पथराव की घटना में कई यात्री घायल हो गए।

महाबोधि एक्सप्रेस पर प्रयागराज में देर रात हुआ पथराव

Prayagraj: रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और पत्थर रखे जाने की घटनाओं के बाद अब ट्रेन पर पथराव करने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। सोमवार रात करीब 10:30 बजे मिर्जापुर के पास ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। इनमें से एक पत्थर गार्ड के ब्रेक पैनल भी पर लगा। पथराव की घटना में कुछ यात्रियों को चोट आई है। गार्ड की सूचना पर आरपीएफ (RPF) मौके पर पहुंची। आरपीएफ ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेगूसराय निवासी घायल यात्री सुजीत कुमार पुत्र कारी पासवान 20 वर्ष को पत्थरबाज़ी में चोटें आई है। सुजीत कुमार ने बताया कि वह खिड़की के पास बैठे थे तभी अचानक पत्थर फेंके जाने लगे। उनके सिर और गर्दन में गंभीर चोटें लगी हैं। कई और यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

गार्ड के केबिन में लगे ब्रेक पैनल पर लगा पत्थर

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने जमकर पथराव किए जाने की सूचना को गलत बताते हुए इसका खंडन किया है। उनका कहना है कि इस मामले में अभी किसी को हिरासत में भी नहीं लिया गया है। ट्रेन पर सिर्फ एक पत्थर फेंका गया था। वह पत्थर गार्ड के केबिन में लगे ब्रेक पैनल पर लगा था।
End Of Feed