राउरकेला-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, कोच की खिड़की के शीशे टूटे, बाल-बाल बचे यात्री

Stone pelting on Vande Bharat Express: राउरकेला-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस (20835) ट्रेन पर पत्थर से हमला किया गया। एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच की खिड़की के शीशे टूटे। हालांकि किसी को कोई चोटें नहीं आईं।

राउरकेला-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

Stone pelting on Vande Bharat Express: एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला हुआ। इस बार ओडिशा के भुवनेश्वर में निशाना बनाया गया। पत्थरबाजी से कोच की खिड़की के शीशे टूट गए। हालांकि किसी यात्री को चोटें नहीं आईं। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में ढेंकनाल-अंगुल रेलवे खंड पर मेरामंडली और बुधपंक के बीच पथराव के कारण राउरकेला-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस (20835) ट्रेन के एक एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारियों के मुताबिक घटना की सूचना ऑन-ड्यूटी आरपीएफ एस्कॉर्टिंग स्टाफ ने दी। सूचना के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन (ECoR) की सुरक्षा शाखा ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को सतर्क कर दिया। कटक से RPF के सहायक सुरक्षा कमिश्नर मौके पर पहुंचे।

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई। पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ने एक बयान में कहा कि ECoR की दोनों सुरक्षा शाखाएं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों का पता लगाने का काम कर रही हैं। यह देश में पहली बार नहीं है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। ऐसी ही घटनाएं देश के अन्य हिस्सों में भी हुईं। हालांकि अभी तक किसी भी घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

End Of Feed