वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर फेंके गए पत्थर, मथुरा में अचानक रोकनी पड़ी ट्रेन

Vande Bharat Stone Pelting: भूतेश्वर से मथुरा के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई। शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर पत्थर लगने से इंजन के लुकिंग ग्लास और कोच नंबर सी-12 के खिड़कियों के कांच टूट गए।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Vande Bharat Stone Pelting: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। शुक्रवार को भूतेश्वर से मथुरा जंक्शन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए, जिससे इंजन ओर एसी कोच के शीशे क्रैक हो गए। इस कारण अचानक ट्रेन को भी रोकना पड़ गया। इस कारण गाड़ी करीब 15 मिनट तक खड़ी रही।

अचानक हुई पत्थरबाजी से ट्रेन में बैठे यात्री भी सहम गए। घटना के बाद आरपीएफ ने अज्ञान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, एक टीम को भोपाल भेजा गया है, जो सीसीटीवी की जांच करेगी।

शाम 4 बजे की आसपास की घटना

जानकारी के मुताबिक, भूतेश्वर से मथुरा के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई। शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर पत्थर लगने से इंजन के लुकिंग ग्लास और कोच नंबर सी-12 के खिड़कियों के कांच टूट गए। इसके बाद लोको पायलट ने अचानक से ट्रेन की गति को नियंत्रित किया और रोक दिया। कार्यवाहक इंस्पेक्टर आरपीएफ मुथरा जीपी मीना ने बताया कि इस मामले में अज्ञान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरपीएफ सीनीरिय कमांडेंट अनुभव जैन ने बताया कि एक टीम को भोपाल भेजा गया है , जो सीसीटीवी की जांच करेगी।

End Of Feed