MP News:मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का ये कैसा बयान, फटे माइक से कर दी राहुल गांधी की तुलना
MP Cabinet Minister Comment: मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की अजीब टिप्पणी सामने आई है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तुलना फटे माइक से कर दी है, इसे लेकर खासी चर्चा हो रही है।
मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की अजीब टिप्पणी
MP Cabinet Minister Rao Uday Pratap Singh: मध्य प्रदेश के विधायक राव उदय प्रताप सिंह को राज्य कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें परिवहन और स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है, पर मंत्रीजी के मिजाज का क्या उन्होंने एक जनसभा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना फटे माइक से कर डाली।
राव उदय प्रताप सिंह 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी दो बार बिजली गुल हो गई, तो मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए देहाती भाषा में कहा, 'अभी जब हम आ रहे थे तो माइक की आवाज ऐसी लग रही थी जैसे कि जाको गरो भी राहुल गांधी जैसों लगो हो, इसकी आवाज भी बाबा जैसी पप्पू जैसी हो गई..' जैसे ही दूसरी बार लाइट गई तो फिर ठहाके मारते हुए जो देखो राहुल गांधी...
बताते हैं कि राव उदय प्रताप सिंह की छवि निर्विवाद मानी जाती है लेकिन राहुल गांधी पर ऐसी टिप्पणी की खासी चर्चा हो रही है, गौर हो कि राव उदय प्रताप सिंह कांग्रेस के विधायक और सांसद रह चुके हैं, उन्होंने साल 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट लड़ा था।राव उदय प्रताप सिंह साल 2023 का विधानसभा चुनाव जीतकर वह मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री बने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited