Stray Dog Menace: वकील का हाथ देख CJI बोले क्या हुआ? सुप्रीम कोर्ट में 'आवारा कुत्तों के मुद्दे' पर जताई गई गंभीर चिंता

Lawyer's Injury Due To Stray Dog Attack: देश में अवारा कुत्तों की समस्या बढ़ती ही जा रही है, इस मामले को लेकर देश की सुप्रीम कोर्ट में भी गंभीर चर्चा हुई।

अवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई गंभीर चर्चा

Stray Dog Bite Issue: आवारा कुत्तों के काटने (Stray Dog Bite) की घटनाओं की बढ़ती संख्या पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है, मामला दरअसल ये है कि सुप्रीम कोर्ट में एक वकील कोर्ट रूम में पेश हुए और उनके हाथ में पट्टी लगी थी उसे देखकर चीफ जस्टिस (CJI DY Chandrachud) बोले क्या हुआ? इस पर हाथ दिखाते हुए वकील कुणाल ने कहा कि 5 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया।

अवारा कुत्तों को लेकर ये एक गंभीर चर्चा में कैसे बदला ये समझ लें पहले-

एक वकील जिसका नाम कृणाल चटर्जी है उनके हाथ में पट्टी बंधी थी इसपर चीफ जस्टिस ने पूछा- क्या हुआ?

End Of Feed