Stray Dog Menace: वकील का हाथ देख CJI बोले क्या हुआ? सुप्रीम कोर्ट में 'आवारा कुत्तों के मुद्दे' पर जताई गई गंभीर चिंता
Lawyer's Injury Due To Stray Dog Attack: देश में अवारा कुत्तों की समस्या बढ़ती ही जा रही है, इस मामले को लेकर देश की सुप्रीम कोर्ट में भी गंभीर चर्चा हुई।
अवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई गंभीर चर्चा
Stray Dog Bite Issue: आवारा कुत्तों के काटने (Stray Dog Bite) की घटनाओं की बढ़ती संख्या पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है, मामला दरअसल ये है कि सुप्रीम कोर्ट में एक वकील कोर्ट रूम में पेश हुए और उनके हाथ में पट्टी लगी थी उसे देखकर चीफ जस्टिस (CJI DY Chandrachud) बोले क्या हुआ? इस पर हाथ दिखाते हुए वकील कुणाल ने कहा कि 5 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया।
अवारा कुत्तों को लेकर ये एक गंभीर चर्चा में कैसे बदला ये समझ लें पहले-
एक वकील जिसका नाम कृणाल चटर्जी है उनके हाथ में पट्टी बंधी थी इसपर चीफ जस्टिस ने पूछा- क्या हुआ?
इसपर वकील ने उन्हें बताया, '5 कुत्तों ने मेरा पीछा किया'
CJI ने आश्चर्यचकित होकर आगे पूछा, 'पड़ोस में?'
वकील ने जवाब देकर पुष्टि की, 'हां'
इसपर सीजेआई ने उस वकील की सेहत के लिए चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल सहायता की पेशकश करते हुए कहा, 'क्या आपको किसी मेडिकल सहायता की आवश्यकता है?'
वहीं सीजेआई ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, 'दो साल पहले मेरे लॉ क्लर्क अपनी कार पार्क कर रहे थे और उन पर भी सड़क के कुत्तों ने हमला कर दिया था।'
कुत्तों के मामले को लेकर चर्चा और गंभीर हो गई
इस वार्तालाप के बाद अवारा कुत्तों के मामले को लेकर चर्चा और गंभीर हो गई, इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है।
'एक बच्चे को कुत्तों ने काट लिया था'
वहीं इस मामले पर वहां मौजूद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उत्तर प्रदेश में हाल ही में घटित घटना का जिक्र करते हुए मुद्दे की गंभीरता को उठाते हुए बताया कि इस घटना में एक बच्चे को कुत्तों ने काट लिया था, शुरू में बच्चे को उचित मेडिकल देखभाल नहीं दी गई और जब रेबीज हो गया फिर उसे अस्पताल ले जाए जाने के बाद भी बचाया नहीं जा सका।'
'सड़क पर कुत्तों की समस्या' को दूर करने के लिए स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह
अवारा कुत्तों की गंभीर समस्या को देखते हुए वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया ने सीजेआई से 'सड़क पर कुत्तों की समस्या' को दूर करने के लिए स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited