Earthquake News: बर्फबारी के बीच लद्दाख के करगिल में लगे भूकंप के तेज झटके, 5.2 थी तीव्रता

Earthquake News: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप रात 9:35 बजे कारगिल में आया। भूकंप के कारण कारगिल में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।​

करगिल में आया भूकंप (प्रतीकात्मक फोटो- Canva)

Earthquake News: लद्दाख के करगिल में सोमवार की रात शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। करगिल में 5.2 की तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के झटके तब लगे हैं, जब लद्दाख में बर्फबारी हो रही है।

रात 9 बजे के बाद आया भूकंप

मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को लद्दाख के कारगिल में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र करगिल से 148 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप रात 9:35 बजे कारगिल में आया। भूकंप के कारण कारगिल में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।

असम में भूकंप

इससे पहले असम के मध्य भाग में बुधवार शाम को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। असम में भी भूकंप से जानमाल या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप शाम सात बजकर 23 मिनट पर आया और इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में 19 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के केंद्र का सटीक स्थान असम-मेघालय सीमा के पास गुवाहाटी से लगभग 24 किलोमीटर दूर पूर्व में रहा। कामरूप, दरांग, उदलगुरी और नलबाड़ी के अलावा पड़ोसी मोरीगांव, नागांव और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया।
End Of Feed