Smriti Irani: टीवी एक्ट्रेस से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर...स्मृति ईरानी के संघर्ष और कामयाबी की कहानी

आज वह कामयाबी से सबसे ऊंचे पायदान पर हैं। लेकिन स्मृति की जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं थी। उन्होंने मेहनत और लगन के साथ ये मुकाम हासिल किया। उनके संघर्ष की दास्तां आपको भी चौंका देगी।

Smriti Irani

Smriti Irani: संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के भाषण का जवाब दिया। तमाम ऐसे मौके आते रहे हैं जब मोदी सरकार ने उन पर भरोसा करते हुए संसद में विपक्ष पर जवाबी हमले की कमान सौंपी। स्मृति ने इसे बखूबी अंजाम भी दिया है। आज हम आपको बता रहे हैं स्मृति ईरानी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में शायद आपको जानकारी न हो। युवावस्था में एक वेट्रेस का काम करने के बाद किस तरह सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं, ये हर उस इंसान के लिए एक मिसाल है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहता है, कुछ बनना चाहता है। आज वह कामयाबी से सबसे ऊंचे पायदान पर हैं। लेकिन स्मृति की जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं थी। उन्होंने मेहनत और लगन के साथ ये मुकाम हासिल किया। उनके संघर्ष की दास्तां आपको भी चौंका देगी।

स्मृति का सफरनामा

  • दिल्ली में जन्मी स्मृति ईरानी एक लोवर मिडिल क्लास परिवार से हैं। मॉडलिंग की दुनिया में आने के पहले वो मुंबई के बांद्रा के मैकडॉनल्ड्स में वेट्रेस का काम कर चुकी हैं।
  • स्मृति ईरानी घर का खर्च चलाने के लिए 10वीं के बाद से मैकडॉनल्ड्स में काम करने लगी थीं।
End Of Feed