बिंदी लगाने पर टीचर ने मारा थप्पड़ तो कर ली खुदकुशी, घर में मचा कोहराम, टीचर-प्रिंसिपल गिरफ्तार
धनबाद में बाघमारा की पुलिस उपाधीक्षक निशा मुर्मू ने बताया कि 10वीं की छात्रा 16 वर्षीया उषा कुमारी बिंदी लगाकर स्कूल चली गई थी।
फोटो- टाइम्स नाउ नवभारत
Student Suicide: झारखंड के धनबाद जिले में तेतुलमारी क्षेत्र के एक स्कूल की 10वीं कक्षा की 16 वर्षीया छात्रा ने सोमवार को इस बात से ग्लानि में आत्महत्या कर ली कि उसकी एक शिक्षिका ने उसे सिर्फ बिंदी लगाने पर प्रार्थना के समय सार्वजनिक तौर पर कथित तौर पर बेइज्जत किया और थप्पड़ मारा। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को स्कूल के प्राचार्य एवं आरोपी शिक्षिका को विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया।
10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी
धनबाद में बाघमारा की पुलिस उपाधीक्षक निशा मुर्मू ने बताया कि 10वीं की छात्रा 16 वर्षीया उषा कुमारी बिंदी लगाकर स्कूल चली गई थी। इस बात पर एक शिक्षिका ने आपत्ति जताते हुए स्कूल परिसर में ही सबके सामने उसे थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना से आहत हुई छात्रा घर पहुंची और उसने पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
निशा मुर्मू ने बताया कि उषा ने शिक्षिका और स्कूल के प्राचार्य को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग का एक पत्र भी पुलिस के नाम लिखा जो बरामद कर पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा की मौत की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजन और गांव वाले शव लेकर स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए। परिजन स्कूल और अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
GPS के भरोसे जा रही थी कार, पुल से नीचे गिरी, तीन लोगों की मौत, बरेली में सामने आई घटना
'महिलाओं का अपमान करने वाला राक्षस', महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को मिली हार पर कंगना रनौत का हमला
यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा के बाद 20 लोग हिरासत में लिए गए, इंटरनेट सेवा बंद
ओडिशा में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध, ओडिशा पर्व में बोले PM मोदी
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited