UPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन 5वें दिन भी रहा जारी, 15 सदस्यीय टीम में शामिल गौतम ने बताई योजना

UPSC Aspirants Protest: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों का पांचवें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही। इस बीच दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) के वरिष्ठ अधिकारियों ने विरोध स्थल का दौरा किया।

UPSC Aspirants Protest

UPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी

मुख्य बातें
  • पांच दिनों से जारी है UPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन।
  • विरोध प्रदर्शन के थमने की संभावना कम!
  • अधिकारियों ने विरोध स्थल का किया दौरा।

UPSC Aspirants Protest: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। एक दिन पहले भारी बारिश के कारण इस इलाके में फिर से जलभराव हो गया था।

जारी रहेगा छात्रों का प्रदर्शन!

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे गौतम ने कहा कि हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। बुधवार को हुई बारिश ने सभी को दिखा दिया कि इस क्षेत्र में ऐसी परिस्थितियों में हमें किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। गौतम बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा गठित 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी हैं, जो विरोध प्रदर्शन की भावी रणनीति तय करेगी और संबंधित अधिकारियों से संवाद करेगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद Drishti IAS कोचिंग मालिक विकास दिव्यकीर्ति की 'पहली प्रतिक्रिया'

MCD अधिकारियों ने किया विरोध स्थल का दौरा

दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों की चिंताओं को दूर करने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विरोध स्थल का दौरा किया।

तीन छात्रों को हुई थी मौत

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई, जिससे राहगीरों को जलभराव वाली गलियों से गुजरते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित होते हुए देखा गया। इस इलाके में पिछले हफ्ते एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

इस इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति के कई वीडियो इंटरनेट पर सामने आए। इस इलाके में कई कोचिंग सेंटर स्थित हैं। इस घटना के लिए एमसीडी की कड़ी आलोचना की जा रही है, जिससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सत्ताइस जुलाई को हुई इस घटना के बाद से ही छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कोचिंग सेंटर में बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एक्शन में MCD, 13 अवैध कोचिंग सेंटर सील

बारिश के बीच छात्रों से मिले दुर्गेश पाठक

बारिश के बाद राजेंद्र नगर से आप विधायक दुर्गेश पाठक इलाके में पहुंचे। आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में पाठक को कुछ छात्रों के साथ घुटने तक पानी में चलते हुए देखा गया। ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई की शाम को राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट के अंदर बारिश का पानी घुसने से श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन नामक तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

(इनपुट: भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited