UPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन 5वें दिन भी रहा जारी, 15 सदस्यीय टीम में शामिल गौतम ने बताई योजना

UPSC Aspirants Protest: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों का पांचवें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही। इस बीच दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) के वरिष्ठ अधिकारियों ने विरोध स्थल का दौरा किया।

UPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी

मुख्य बातें
  • पांच दिनों से जारी है UPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन।
  • विरोध प्रदर्शन के थमने की संभावना कम!
  • अधिकारियों ने विरोध स्थल का किया दौरा।

UPSC Aspirants Protest: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। एक दिन पहले भारी बारिश के कारण इस इलाके में फिर से जलभराव हो गया था।

जारी रहेगा छात्रों का प्रदर्शन!

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे गौतम ने कहा कि हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। बुधवार को हुई बारिश ने सभी को दिखा दिया कि इस क्षेत्र में ऐसी परिस्थितियों में हमें किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। गौतम बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा गठित 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी हैं, जो विरोध प्रदर्शन की भावी रणनीति तय करेगी और संबंधित अधिकारियों से संवाद करेगी।

MCD अधिकारियों ने किया विरोध स्थल का दौरा

दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों की चिंताओं को दूर करने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विरोध स्थल का दौरा किया।

End Of Feed