बीएचयू में बीफ पर पूछे गए सवाल पर बवाल, जिम्मेदारों खिलाफ कार्रवाई की मांग
बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के दूसरे सेमेस्टर में कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल सब्जेक्ट के पेपर में बीफ यानी गोमांस से जुड़ा सवाल पूछा गया था। विरोध करने वाले छात्रों को कहना है कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बीएचयू में बीफ पर पूछे गए सवाल पर हंगामा
बीएचयू के बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के दूसरी छमाही में 15 अंक वाले प्रश्न नंबर तीन में पूछा गया था कि बीफ क्या है और इसका वर्गीकरण करें। छात्र इस सवाल को लेकर विरोध कर रहे हैं। प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को पत्र लिखकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कारवाई की मांग की है।छात्रों का कहना है कि कुछ महीनों से विश्वविद्यालय में जानबूझकर हिंदुओं की आस्था को आहत करने का काम किया जा रहा है।
वाइस चांसलर की तरफ से पहले परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। और अब बीफ पर सवाल पूछा जा रहा है। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय हमेशा गो संरक्षण की बात करते थे और अब बीफ के ऊपर सवाल किए जा रहे हैं। छात्रों ने कहा कि भारत के संविधान के पहले अनुच्छेद में गोरक्षा का जिक्र होना चाहिए। विश्वविद्यालय को हिंदू विरोधी केंद्र के तौर पर तब्दील करने की कोशिश की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited