West Bengal Congress President: शुभंकर सरकार बने बंगाल कांग्रेस के नए अध्यक्ष, अधीर रंजन चौधरी की हुई छुट्टी

Subhankar Sarkar: शुभंकर सरकार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव के वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है। पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शुभंकर सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

शुभंकर सरकार बने बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष।

Subhankar Sarkar: कांग्रेस ने शनिवार को अधीर रंजन चौधरी के स्थान पर शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। शुभंकर सरकार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव के वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है। इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने शुभंकर सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती है।
पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद शुभंकर सरकार ने कहा, राज्य कांग्रेस बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कांग्रेस के भविष्य का रास्ता चुनने में लोगों की इच्छाएं सबसे महत्वपूर्ण कारक होंगी। बता दें, शुभंकर सरकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव थे और अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम राज्यों का कार्यभार संभाल रहे थे।

अधीर रंजन चौधरी ने दिया था इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अधीर रंजन चौधरी लगातार पांच कार्यकाल के बाद अपने गृह क्षेत्र बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान से 2024 का लोकसभा चुनाव हार गए थे। उन्होंने राज्य में कांग्रेस पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दिया था।
End Of Feed