Subrata Roy: सुब्रत रॉय के अंतिम संस्कार में नदारद रहे उनके दोनों बेटे, क्या है वजह-Video

Subrata Roy Funeral: सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम में गुरुवार, 16 नवंबर को विधि विधान के साथ हुआ पर उनके दोनों बेटे इस मौके पर नदारद रहे, सुब्रत रॉय को उनके 16 वर्षीय पोते हिमांक रॉय ने मुखाग्नि दी।

Subrata Roy Son: सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) पंचतत्व में विलीन हो गए, लेकिन बिडंबना यह रही कि अंतिम संस्कार में भी उनके दोनों बेटे नहीं पहुंचे, सुब्रत की पत्नी अपने पोते के साथ भारत आईं और पोते हिमांक रॉय ने उन्हें मुखाग्नि दी, सुब्रत की पत्नी और उनके दोनों बेटों के पास मेसेडोनिया (Macedonia) की नागरिकता है।

सुब्रत रॉय ने भारतीय कानून से बचाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को Macedonia की नागरिकता दिला दी, लेकिन जिस परिवार के लिए सुब्रत रॉय ने इतना कुछ किया वह आखिरी समय में उनके साथ नहीं खड़े हो पाए।

End Of Feed