होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जस्टिस यशवंत वर्मा कैश केस: बोले हरीश साल्वे- इस तरह के आरोप न्यायपालिका में लोगों के विश्वास के डिगा देते हैं

दावा किया जा रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के यहां भारी मात्रा में कैश मिला है। यह कैश तब मिला, जब उनके घर में आग लगी और उस आग को बुझाने के लिए फायर विभाग की टीम पहुंची।

Harish SalveHarish SalveHarish Salve

पूर्व सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जुड़े घर में कथित नकदी प्रकरण की पृष्ठभूमि में, पूर्व सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने शुक्रवार को इन दावों पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इस तरह के आरोप न्यायपालिका में जनता के विश्वास को डिगा देते हैं। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से जुड़े नवीनतम प्रकरण को चेतावनी की घंटी बताते हुए कहा कि न्यायिक नियुक्ति की जो प्रणाली "आज हमारे पास है, वह बेकार है।"

ये भी पढ़ें- जस्टिस यशवंत वर्मा केस में अब नया एंगल, फायर विभाग ने कैश मिलने से किया इंकार; उधर SC कॉलेजियम ने ले लिया एक्शन

जस्टिस वर्मा के तबादले और जांच पर क्या बोले साल्वे

इस इंटरव्यू के दौरान जब हरीश साल्वे से यह पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के घर पर नकदी से संबंधित आरोपों ने न्यायपालिका में जनता का विश्वास हिला दिया है? इस पर उन्होंने कहा- "जब मैंने यह खबर पढ़ी तो मैं स्तब्ध रह गया। अगर इससे न्यायपालिका में मेरा विश्वास डगमगाता है, तो निश्चित रूप से इससे न्यायपालिका में आम आदमी का विश्वास भी डगमगाता है। मेरा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इस घटना से तबादले का कोई लेना-देना नहीं है। ठीक है। यह सच हो सकता है या सच नहीं भी हो सकता है, लेकिन यह जनता के लिए है। सुबह से हमने जो कुछ भी सुना है, उस पर विश्वास करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका यह है कि उनका तबादला निलंबित कर दिया जाए और जांच का आदेश दिया जाए।"

End Of Feed