ऐसे क्रूर कृत्य पूरी सभ्यता को शर्मिंदा करते हैं- कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद पूरे देश में डॉक्टर प्रदर्शन करने लगे थे। इसी को लेकर अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ऐसी घटना भारत के आदर्शों को तहस-नहस कर देते हैं।

jagdeep dhankhar

कोलकाता रेप केस पर चुप्पी के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एनजीओ को घेरा

मुख्य बातें
  • हमारा दिल घायल है, अंतरात्मा रो रही है, आत्मा जवाबदेही की मांग कर रही है - उपराष्ट्रपति
  • उपराष्ट्रपति ने एनजीओ के मौन पर सवाल उठाया; कहा, वे अपनी अंतरात्मा की पुकार का जवाब नहीं दे रहे
  • ऐसे क्रूर कृत्य पूरे देश की सभ्यता को शर्मिंदा करते हैं, भारत के आदर्शों को तहस-नहस कर देते हैं - धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 9 अगस्त को कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को चरम क्रूरता करार दिया और इसे पूरी मानवता को शर्मसार करने वाला बताया। AIIMS ऋषिकेश में छात्रों और संकाय के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए आज उन्होंने कहा कि ऐसे क्रूर कृत्य पूरी सभ्यता को शर्मिंदा करते हैं और भारत के आदर्शों को तहस-नहस कर देते हैं।

ये भी पढ़ें- 'बस बहुत हो गया...' कोलकाता रेप और मर्डर केस पर पहली बार बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

क्या बोले उपराष्ट्रपति

इस घटना के संदर्भ में कुछ लोगों द्वारा ‘लक्षणात्मक विकृति’ शब्द के उपयोग पर अफसोस जताते हुए, धनखड़ ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां हमारे दर्द को और बढ़ाती हैं और हमारी घायल अंतरात्मा पर नमक छिड़कती हैं। उन्होंने कहा- “जब मानवता को शर्मिंदा किया जाता है, तो कुछ आवाजें होती हैं, जो चिंता का कारण बनती हैं। वे केवल हमारे दर्द को और बढ़ाती हैं। सीधे शब्दों में कहें तो वे हमारी घायल अंतरात्मा पर नमक छिड़क रही हैं। जब यह बातें संसद के सदस्य, वरिष्ठ वकील से आती हैं, तो यह अत्यधिक दोषपूर्ण होती हैं। ऐसे भयंकर विचारों के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता। मैं ऐसी गलतफहमी में पड़े लोगों से पुनः विचार करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आह्वान करता हूं। यह एक ऐसा अवसर नहीं है जहां आप राजनीतिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं। यह राजनीतिक दृष्टिकोण एक खतरनाक होता है, यह आपकी वस्तुनिष्ठता को मारता है।”

मुझे अपनी जिम्मेदारी दिखानी होगी- धनखड़

स्वास्थ्य पेशेवरों और इस देश की महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी को मानते हुए धनखड़ ने कहा- “मैं आपके सामने हूं। एक संवैधानिक पद पर होने के नाते, मुझे अपनी जिम्मेदारी दिखानी होगी, मुझे उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में जो पद है, उसकी पुष्टि करनी होगी। ऐसे घटनाओं से हमारा दिल घायल है, हमारी अंतरात्मा रो रही है और जवाबदेही की मांग कर रही है।

डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा सही नहीं- उपराष्ट्रपति

स्वास्थ्य पेशेवरों के काम को ‘निष्काम सेवा’ बताते हुए, जैसा कि भगवान कृष्ण ने बिना किसी अपेक्षा के अपनी सेवा का आदेश दिया था, उपराष्ट्रपति ने डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा की निंदा की। डॉक्टरों की सुरक्षा के प्रति चिंता जताते हुए, उन्होंने एक ऐसा तंत्र बनाने पर जोर दिया जिसमें स्वास्थ्य योद्धाओं को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा- “एक डॉक्टर केवल एक सीमा तक ही मदद कर सकता है। डॉक्टर खुद को भगवान में नहीं बदल सकता। वह भगवान के करीब है, इसलिए जब कोई व्यक्ति की मृत्यु होती है, भावनात्मक और अनियंत्रित भावनाओं के कारण डॉक्टरों को वह व्यवहार नहीं मिलता जिसका वे हकदार हैं। डॉक्टरों, नर्सों, कंपाउंडर्स और स्वास्थ्य योद्धाओं की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित की जानी चाहिए।”

एनजीओ की आलोचना

एनजीओ के चयनात्मक मौन की आलोचना करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि, “कुछ एनजीओ एक घटना पर चुप्पी साध लेते हैं। हमें उनसे सवाल करना चाहिए। उनकी चुप्पी इस घिनौनी अपराध के अपराधियों की दोषपूर्णता से भी बदतर है। जो लोग राजनीति खेलना और राजनीतिक अंक जुटाना चाहते हैं, वे अपनी अंतरात्मा की पुकार का जवाब नहीं दे रहे।”

समाज भी जिम्मेदार- उपराष्ट्रपति

समाज की जिम्मेदारी को उजागर करते हुए और महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए एक तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा- “जो कुछ भी हुआ, वह जवाबदेही के दायरे में आएगा लेकिन समाज भी जिम्मेदार है। समाज अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। मैं इसे सरकार या राजनीतिक पार्टियों का मामला नहीं बनाना चाहता। यह समाज का मामला है, यह हमारे अस्तित्व की चुनौती है। इसने हमारे अस्तित्व की नींव को हिला दिया है। इसने भारत के आदर्शों को सवाल किया है जो हजारों वर्षों से कायम हैं।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited