Suchana Seth : बेटे को क्यों मारा? सवाल पर सूचना सेठ का जवाब, जानिए हत्याकांड के अब तक के 5 बड़े खुलासे
Suchana Seth case : सूचना सेठ के पति वेंकट रमन के वकील ने गोवा पुलिस को बताया कि सेठ ने बीते पांच रविवार से बेटे को अपने पति से मिलने की इजाजत नहीं दी। तलाक की प्रक्रिया बेंगलुरु के एक कोर्ट में चल रही है। कोर्ट द्वारा बेटे से मिलने देने की इजाजत होने के बावूजद सेठ ने उन्हें मिलने नहीं दिया।
पुलिस की हिरासत में है सूचना सेठ।
Suchana Seth case : अपने चार साल के मासूम बेटे की हत्या के आरोप में बेंगलुरु की सीईओ सूचना सेठ पुलिस की हिरासत में है। पुलिस इस सनसनीखेज एवं दिल को झकझोर देने वाले हत्याकांड की मुख्य वजह की तह में जाने के लिए सूचना से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बयान दर्ज करने के समय दोनों का आमना-सामना कराया। सूचना के पति ने उससे अपने बेटे की हत्या के बारे में सवाल किया तो उसने इस हालात के लिए उसी को जिम्मेदार ठहरा दिया। पति ने पूछा कि बेटे को क्यों मारा? तो सूचना ने कहा कि इसका जिम्मेदार वह है। यही नहीं, सूचना को लगता था कि रमन उसके बेटे को उससे छीन लेगा। अब तक इस हत्याकांड में कुछ अहम खुलासे हुए हैं-
- सूचना सेठ के पति वेंकट रमन के वकील ने गोवा पुलिस को बताया कि सेठ ने बीते पांच रविवार से बेटे को अपने पति से मिलने की इजाजत नहीं दी। तलाक की प्रक्रिया बेंगलुरु के एक कोर्ट में चल रही है। कोर्ट द्वारा बेटे से मिलने देने की इजाजत होने के बावूजद सेठ ने उन्हें मिलने नहीं दिया। सूचना और वेंकट की शादी 2010 में हुई और उनका बेटा 2018 में पैदा हुआ।
- जब वेंकट का सामना सेठ से हुआ और उसने अपने बेटे की हत्या के बारे में सवाल किया तो सेठ ने हत्या की वजह वेंकट के सिर डाल दी। सेठ ने दावा किया कि इस हालात के लिए वह जिम्मेदार है। उसने कहा कि वह पुलिस की हिरासत में है जबकि वह खुला घूम रहा है। दोनों के बीच यह नोकझोंक कलांगुटे पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करने के दौरान हुआ।
- रमन ने अपने बयान में कहा है कि सूचना ने उसे हमेशा एक हिंसक व्यक्ति के रूप में देखा। सूचना मानती थी कि वह उसके बेटे को उससे दूर ले जा सकता है। ऐसा मानते हुए उसने साल 2023 में तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी। रमन पिछली बार दिसंबर 2023 में अपने बेटे से मिला। गत सात जनवरी को रमन बेंगलुरु के उस जगह गया था जहां सेठ ने बेटे से मिलने के लिए कहा था लेकिन वह पहले ही गोवा के लिए निकल चुकी थी।
- रमन ने उसे मैसेज भेजे और ई-मेल भेजे लेकिन सूचना ने कोई जवाब नहीं दिया। रमन के वकील का कहना कि बेटे से मुलाकात नहीं होने पर रमन उसी दिन जकार्ता के लिए निकल गया। 20 नवंबर 2023 को कोर्ट ने रमन को अपने बेटे से सप्ताह में एक दिन (रविवार) मिलने की इजाजत दी थी। वकील का कहना है कि सूचना को लगा कि कोर्ट रमन के पक्ष में फैसला सुना रहा है।
- पुलिस का कहना है कि सूचना ने बेंगलुरु से गोवा के लिए हवाई टिकट कराया था लेकिन अपराध के बाद सड़क मार्ग से लौटने का प्लान था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited