Sudan Crisis: राजनीति के लिए इंडियंस की जान खतरे में ना डाले, सिद्धारमैया-जयशंकर में ट्वीट वार

Sudan Crisis: कर्नाटक के कई लोग सूडान में फंसे हुए हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर पर जब निशाना साधा तो उन्होंने भी पलटवार करते हुए कहा कि मात्र राजनीतिक फायदे के लिए भारतीयों की जान जोखिम में ना डालें।

सिद्धारमैया- डॉ एस जयशंकर में ट्वीट वार

Sudan Crisis: सूडान में भारतीयों के फंसे होने पर कर्नाटक के पूर्व सीएम रहे और कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर आप व्यस्त हों तो...अब उनके इस तंज पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि पहली बात तो यह कि गैरजिम्मेदाराना बयान के जरिए आप मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं दूसरी बात यह कि सिर्फ राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए विदेश में रह रहे भारतीयों की जिंदगी को खतरे में ना डालें।
संबंधित खबरें

सूडान में कर्नाटक के कुछ लोग फंसे

संबंधित खबरें
सिद्धारमैया ने एक आदिवासी समुदाय से संबंधित फंसे हुए लोगों को वापस लाने में सरकार की निष्क्रियता का आरोप लगाया और गरमागरम बहस शुरू कर दी। उन्होंने दावा किया कि सूडान में हक्की पिक्की पिछले कुछ दिनों से बिना भोजन के फंसे हुए हैं और सरकार ने अभी तक उन्हें वापस लाने के लिए कार्रवाई शुरू नहीं की है। उनके आरोप पर श्री जयशंकर ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि उनकी स्थिति का राजनीतिकरण करना आपके लिए घोर गैर-जिम्मेदाराना है। कोई भी चुनावी लक्ष्य विदेशों में लुप्तप्राय भारतीयों को न्यायोचित नहीं ठहराता है। उनके इस ट्वीट पर सिद्धारमैया ने कहा कि अगर आप व्यस्त हों तो उस खास शख्स के बारे में बता दें जिनसे वो कर्नाटक के फंसे लोगों के बारे में जानकारी ले सकें।
संबंधित खबरें
End Of Feed