सूडान संकट के बाद भारत के साथ कैसा रहेगा संबंध? राजदूत एलहुसैन ने दिया ये जवाब

Sudan crisis: सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष के बीच भारत सरकार ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीयों को वहां से बाहर निकाल रही है। इस बीच इस बीच सवाल उठने लगा कि दोनों देशों के बीच अब संबंध कैसा रहेगा? इस का जवाब भारत में वहां के राजदूत अब्दुल्ला ओमर बशीर एलहुसैन ने दिया।

सूडान संकट पर भारत के साथ संबंध पर बोले सूडानी राजदूत

हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश सूडान से भारतीयों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी अभियान चला रखा है। इस बीच सवाल उठने लगा कि दोनों देशों के बीच अब संबंध कैसा रहेगा? इस पर भारत में सूडान के राजदूत अब्दुल्ला ओमर बशीर एलहुसैन ने बुधवार को कहा कि सूडान में चल रहे संकट का पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश और भारत के बीच संबंधों पर नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने युद्धग्रस्त देश से अपने फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए भारत की त्वरित कार्रवाई की भी सराहना की।

भारत-सूडान के संबंधों में नहीं पड़ेगा नेगेटिव प्रभाव

सूडान के राजदूत दूत ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि निश्चित रूप से कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं है। अगर कोई प्रभाव है तो वह पॉजिटिव है। मुझे लगता है कि इस संकट के दौरान सहयोग और समन्वय का एक अच्छा स्तर है। इससे हम भविष्य को और अधिक आशावादी बनाएंगे।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed