सुधा मूर्ति को मिला पद्म भूषण, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने दी ये प्रतिक्रिया

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murty) को भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इस पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपनी सास को यह सम्मान मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही।

सास सुधा मूर्ति को पद्म भूषण मिलने पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने प्रतिक्रिया व्यक्त की।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने गुरुवार को अपनी सास सुधा मूर्ति (Sudha Murty) को भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर की। पत्नी अक्षता मूर्ति के इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनक ने कहा कि यह गर्व का दिन (A proud day) है। 72 वर्षीय सुधा मूर्ति को सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए राष्ट्रपति भवन में पद्म सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया।

संबंधित खबरें

कर्नाटक की एक लोकप्रिय लेखिका और परोपकारी, सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं। उनके पति इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति भी औपचारिक समारोह में मौजूद थे। समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन के राजसी दरबार हॉल में मूर्ति की बेटी अक्षता को अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर के बगल में पहली पंक्ति में बैठे देखा गया।

संबंधित खबरें

इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति को मिला पद्म भूषण, ब्रिटिश पीएम सुनक ने कही ये बात

संबंधित खबरें
End Of Feed