प्रयागराज में पटरी से उतरी सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाजीपुर से जा रही थी आनंद विहार

Train accident in Prayagraj: गाजीपुर सिटी से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Suheldev Superfast Express ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज बाहरी इलाके में पटरी से उतर गई। हालांकि किसी के हाताहत होने खबर नहीं है।

प्रयागराज पटरी से उतरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (तस्वीर-ANI)

Train accident in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार (31 दिसंबर 2023) को एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। देर शाम रेलवे के एक बयान में कहा गया कि गाजीपुर सिटी से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Suheldev Superfast Express) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज बाहरी इलाके में पटरी से उतर गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने रेलवे अधिकारियों के हवाले से कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि पुनर्स्थापन का काम चल रहा है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गये। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गये। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए तैयार हो गयी। हम इंजन और डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगायेंगे।’ सूत्रों के अनुसार यह घटना प्लेटफार्म नंबर छह पर हुई जब ट्रेन को हरा सिग्नल दिखाया गया था। एक सूत्र ने कहा कि डिब्बों के कुछ पहिये पटरी से उतर गये। कोई घायल नहीं हुआ है।

गौर हो कि इधर कुछ महीनों से रेल दुर्घटना लगातार हो रही है। आंध्र प्रदेश में हावड़ा-चेन्नई रेल लाइन पर रविवार को दो यात्री ट्रेन की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लो घायल हो गए। रविवार शाम 7 बजे के आसपास विशाखापत्तनम से करीब 40 किलोमीटर दूर कांतकपल्ले में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed