क्या आप ने भी ले रखा है लोन ! नोएडा और नवादा के इन परिवारों से लें सबक,लापरवाही पड़ेगी भारी

Suicide Cases In India Due To Loan: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार पिछले 3 साल में लोन और बैंकरप्सी के कारण 17 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यही नहीं लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए बहुत सारे फर्जी लोन ऐप आ गए हैं। जिसका बड़ी संख्या में लोग शिकार हो रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर: लोन के मकड़जाल में फंस रहे हैं लोग

मुख्य बातें
  • लोन के मकड़जाल में फंसने से आत्महत्या के लिए मजबूर
  • गृह मंत्रालय भी राज्यों को फर्जी लोन ऐप के बारे में कर चुका है सतर्क
  • मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना के कारण लोग आत्यहत्या को मजबूर

Suicide Cases In India Due To Loan: पिछले दो दिनों में नोएडा और बिहार के नवादा जिले की दो घटनाएं, पूरे देश के लिए सबक हैं। पहले बात नवादा जिले के परिवार की, जहां पर एक पूरे परिवार ने बीते बुधवार को एक मजार पर जाकर जहर खा लिया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। दूसरी घटना नोएडा में उसके अगले दिन हुई। जहां पर एक वरिष्ठ नागरिक ने पहले अपनी पत्नी को मार डाला और उसके बाद खुद पंखे से लटकर कर अपनी जान दे दी। वैसे दोनों शहरों के बीच 1100 किलोमीट की दूरी है। लेकिन 2 बातें दोनों परिवारों के मौत में कॉमन हैं। पहली बात की दोनों परिवारों के लोगों ने आत्महत्या की है, और दूसरी बात यह कि आत्महत्या का कारण लोन है। क्योंकि वह लोन चुका नहीं पा रहे थे और लोन देने वाले उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। ऐसे में जान से ज्यादा मौत को गले लगाना उन्हें ज्यादा आसान लगा।

संबंधित खबरें

लोन ने आत्महत्या करने पर किया मजबूर

संबंधित खबरें

नवादा केस के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के मुखिया पर करीब 10-12 लाख का लोन था। और वह फल का कारोबार करते थे। और इसी के लिए कुछ लोगों से लोन ले रखा था। और वह लोग पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे और उन्हें धमकी दे रहे थे। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रताड़ित कर रहे थे। इससे तंग आकर पूरे परिवार ने मिलकर यह भयावह कदम उठाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed