'चुनाव रिजल्ट से पहले ही सूट-टाई पहनकर तैयार', शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे का MVA की हार पर कांग्रेस पर कटाक्ष

शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे ने सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान कांग्रेस के "अति आत्मविश्वास" और "रवैये" की आलोचना की है और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एमवीए के खराब प्रदर्शन के लिए इसे जिम्मेदार ठहराया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर उद्धव का कांग्रेंस पर तंज

शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे ने गुरुवार को कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान उसके "अति आत्मविश्वास" और "रवैये" ने राज्य विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी (MVA) को नुकसान पहुंचाया। भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटें हासिल करते हुए चुनावों में जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की तरह महाराष्ट्र में भी कांग्रेस अति आत्मविश्वास में थी। यह नतीजों में भी झलक रहा है। सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान उसके रवैये ने हमें नुकसान पहुंचाया। उद्धव जी को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया जाना चाहिए था। ऐसा न करने से हमारी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा। अगर ऐसा किया जाता तो नतीजे अलग होते।'

'सूट-टाई पहनकर तैयार हो रहे हैं'

End Of Feed