सुकेश चंद्रशेखर ने मेरी भावनाओं के साथ खेला और जिंदगी बर्बाद कर दी, जैक्लीन फर्नांडीज का दर्दभरा बयान
फिल्म अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रही हैं। फर्नांडीज का नाम सुकेश चंद्रशेखर से भी जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैक्लीन ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया है कि सुकेश ने उसकी जिंदगी को तबाह कर दिया।

जैक्लीन फर्नांडीज
देश का सबसे शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। जांच में जब सुकेश चंद्रशेखर की ठगी की कहानी दुनिया के सामने आने लगी तो एक बड़ा नाम जुड़ा जैक्लीन फर्नांडीज का। जैक्लीन भी कानून का सामना कर रही हैं। फिलहाल वो जमानत पर हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जैक्लीन पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि सुकेश ने उनकी भावनाओं से खेला और जिंदगी नर्क बना दी। अपने बयान में उन्होंने जिक्र किया कि सुकेश ने खुद को सन टीवी का मालिक बताया इतना ही नहीं तमिलनाडु की सीएम रहीं जे जयललिता को अपनी चाची बताया था।
चंद्रशेखर ने कहा था कि वो उनका बड़ा प्रशंसक है और सुझाव दिया कि दक्षिण भारत की फिल्मों को भी करना चाहिए। उसने यह भी बताया सन टीवी का ओनर होने के नाते उसके पास कई प्रोजेक्ट हैं। हम लोगों को मिलकर दक्षिण भारत की फिल्मों में खुद को आजमाना चाहिए। सुकेश ने उसे गुमहार किया, जिंदंगी और आजीविका दोनों बर्बाद की। उन्हें तो बहुत बाद में जानकारी मिली कि चंद्रशेखर को गृहमंत्रालय और कानून मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों बनने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें सुकेश के असली नाम की जानकारी भी तब मिली जब उसके क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी हुई। पिंकी ईरानी को सुकेश के बारे में पूरी जानकारी थी। लेकिन उसने कभी नहीं बताया। ईरानी ने ही सुकेश से परिचय कराया था और 200 करोड़ की हेराफेरी में वो शामिल थी।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस सिलसिले में एडिश्नल सेशंस जज शैलेंद्र मलिक को जानकारी दी। फर्नांडीज को इस मामले में अभी आरोपी नहीं बनाया गया है। जैक्लीन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। चार्जशीट में ईरानी के खिलाफ आरोप है कि उसने चंद्रशेखर को बिजनेस टायकून के तौर पेश किया था। ताजा पूरक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता फर्नांडीज और नोरा फतेही सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
मुंबई की ईरानी को दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया था।चंद्रशेखर, जो वर्तमान में जेल में है, पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों को धोखा देने का आरोप है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

J&k Bunkers: 'भारत-पाकिस्तान सीमा पर 9500 बंकर बनाए गए, और बनाए जाएंगे'

Operation Sindoor के बाद भारत-पाक तनाव में ट्रंप की एंट्री से विपक्ष नाराज़, सरकार पर दबाव विशेष सत्र की मांग

असम पंचायत चुनाव में NDA की बल्ले-बल्ले; PM मोदी ने वोटर्स का जताया आभार, बोले- हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ रहेंगे जारी

भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश

'कश्मीर मुद्दा' भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला, किसी तीसरे पक्ष की इसमें भूमिका नहीं होगी'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited