Who is Pooja Saini: कौन है लेडी डॉन पूजा सैनी, जिसका सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में आया नाम? जानिए
Who is Pooja Saini: जांच में यह सामने आया कि पूजा का पति महेंद्र अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है।
सुखदेव सिंह गोगामेडी और पूजा सैनी। (फाइल फोटो)
Who is Pooja Saini: करणी सेना के चीफ सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में मंगलवार (11 दिसंबर, 2023) को पूजा सैनी नाम की महिला की गिरफ्तारी हुई है। लेडी डॉन सैनी पर सुखदेव की रेकी कराने का आरोप है। ऐसा बताया गया कि उसी के घर पर ही शूटर नितिन फौजी रुका हुआ था। आइए, जानते हैं सैनी के बारे में:
सैनी मूल रूप से कोटा (राजस्थान का बड़ा कोचिंग हब) की रहने वाली है। उसका पति महेंद्र कुमार मेघवाल उर्फ समीर शहर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार तस्करी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पिछले डेढ़ साल से पूजा और महेंद्र जयपुर के जगतपुरा में फ्लैट किराए पर लेकर रह रहे थे।
लेडी डॉन सैनी पूजा बत्रा के नाम से जयपुर में रहती थी। 28 नवंबर को शूटर नितिन दिल्ली से जयपुर गया था। जयपुर में प्रताप नगर चौपाटी तक पहुंचने के बाद महेंद्र और पत्नी पूजा सैनी ने नितिन को अपनी कार में बैठाया था और फिर वह उन्हें अपने फ्लैट पर ले गए थे। शूटर नितिन फौजी सात दिन तक प्रताप नगर स्थित पूजा के फ्लैट में रुका था।
एक गलती से पकड़े गए गोगामेड़ी के कातिल! 'लेडी डॉन' ने दिए थे हथियार
जांच में यह सामने आया कि पूजा का पति महेंद्र अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है। सात दिन ठहरने के दौरान महेंद्र ने अपने मोबाइल से रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण से नितिन फौजी की कई बार बात करवाई थी। पांच दिसंबर की सुबह महेंद्र और पूजा ने नितिन फौजी को दो पिस्टल और दो मैगजीन दी गई। साथ ही 50 हजार रुपए की गड्डी भी दी गई थी।
हत्या के दिन पांच दिसंबर को महेंद्र अपनी कार से शूटर नितिन फौजी को डीसीएम तक लेकर गया जहां रोहित राठौड़ पहले से खड़ा था, जबकि रोहित राठौड़ को अपनी कार में बैठाकर महेंद्र ने एक पिस्टल और एक मैगजीन दी। साथ ही उसे भी 50 हजार रुपए की गड्डी भी दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
मणिपुर में चार और विधायकों के घर जलाए गए, CM बीरेन सिंह के पैतृक आवास तक पहुंची भीड़
Breaking News: कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका
कर्नाटक के डॉक्टरों का कमाल: गिटार बजाने में मस्त रहा अमेरिकी संगीतकार, डॉक्टरों ने की ब्रेन की सर्जरी
'हैलो! मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं...' अब रिजर्व बैंक में आया धमकी भरा कॉल
VIDEO: भारत ने दिखाई अपनी ताकत, लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण, 1500 km दूर बैठे दुश्मन का करेगी काम तमाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited