Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में मारे गए 10 नक्सली, सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर; ओडिशा से आए थे माओवादी
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों को पुलिस ने घेर लिया है और एनकाउंटर जारी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 10 नक्सली मारे गए हैं।
सुकमा में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- छत्तीसगढ़ में फिर नक्सलियों का एनकाउंटर
- सुकमा में पुलिस ने नक्सलियों को घेरा
- कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सिलयों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई है। सुरक्षाबलों के घेरे में कई माओवादियों के फंसने की खबर है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। मिली जानकारी के अनुसार 10 नक्सली मारे गए हैं।
मारे गए 10 नक्सली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। दल जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की।
ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में घुसे थे नक्सलीमिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ कोंटा के भेज्जी इलाके में चल रही है। ये नक्सलवादी ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। एनकाउंटर की जगह से 3 ऑटोमेटिक हथियार के साथ कई और हथियार भी बरामद हुए हैं। साथ ही भारी संख्या में नक्सलियों का सामान भी बरामद हुआ है।
एनकाउंटर जारी
क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 10 नक्सलियों के शव, इंसास राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited