NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
मंदिर नगरी पहुंचने के बाद भुजबल ने संवाददाताओं से कहा, पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मुझसे दो घंटे तक मुलाकात की और शिरडी सम्मेलन में शामिल होने का अनुरोध किया।

छगन भुजबल ने दिखाए तेवर
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने को लेकर पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शनिवार को कहा कि वह वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध पर पार्टी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। भुजबल ने कहा कि दो दिवसीय राकांपा सम्मेलन में उनकी उपस्थिति का मतलब यह नहीं है कि सभी मुद्दे सुलझ गए हैं।
भुजबल ने दिखाए तेवर
मंदिर नगरी पहुंचने के बाद भुजबल ने संवाददाताओं से कहा, पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मुझसे दो घंटे तक मुलाकात की और शिरडी सम्मेलन में शामिल होने का अनुरोध किया। NCP की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी मुझसे फोन पर बात की और मुझसे शिरडी आने का आग्रह किया। भुजबल ने जोर देकर कहा कि वह पटेल और तटकरे के अनुरोध पर ही पार्टी की बैठक में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि सभी मुद्दे सुलझ गए हैं। यह एक पार्टी बैठक है, किसी व्यक्ति की नहीं।
पूर्व मंत्री भुजबल ने पिछले महीने विस्तारित महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल न करने के लिए अजित पवार को दोषी ठहराया था। विरोधस्वरूप वे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से दूर रहे। उन्होंने एक अलग राजनीतिक राह अपनाने का संकेत देते हुए कहा था, जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

कौन हैं रामपाल कश्यप, जिन्हें पीएम मोदी ने 'डांटकर' खुद अपने हाथों से पहनाया जूता; देखिए वीडियो

मुर्शिदाबाद के बाद अब दक्षिण 24 परगना में भड़की हिंसा, ISF कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर बोला हमला, आगजनी और तोड़फोड़

संविधान से ऊपर 'शरीयत' - झारखंड के मंत्री के बयान पर मचा बवाल, मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की उठी मांग

गोल्डन ट्रायंगल से हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट से सनसनीखेज खुलासे

Ambedkar Jayanti: बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited