Sunburn Festival पर संग्राम! हिंदू संगठन ने उठाई बैन की मांग, कहा- Goa की सभ्यता हो रही खराब, नहीं करेंगे यह बर्दाश्त
Sunburn Festival Goa: दरअसल, सनबर्न फेस्ट एक कमर्शियल इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल है, जो कुछ साल से इंडिया में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। पर्सेप्ट लिमिटेड के शलैंद्र सिंह (उद्यमी) की ओर से इसकी शुरुआत की गई थी। समय के साथ यह इतना पॉपुलर हो गया कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डांस फेस्ट बनकर उभरा।
सनबर्न फेस्टिवल एक किस्म का डांस और म्यूजिक फेस्ट है, जिसे भारत में कुछ साल से मनाया जा रहा है। (फाइल)
Sunburn Festival Goa: डांस और म्यूजिक इवेंट सनबर्न फेस्टिवल को लेकर संग्राम देखने को मिला है। एक हिंदू संगठन ने गोवा में इसके आयोजन पर बैन लगाने की मांग उठाई है। आपत्ति जताने वाले संगठन के लोगों की ओर से कहा गया है कि इस कार्यक्रम की वजह से सूबे की सभ्यता पर असर पड़ रहा है। वह खराब हो रही है और यह चीज वे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरी गोवा कलेक्टर को इस बाबत ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उत्सव पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। एचजेएस के राज्य समन्वयक मनोज सोलंकी की ओर से समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया गया, "इस फेस्ट के चलते गोवा की सभ्यता और सामाजिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है।
उनके मुताबिक, ईडीएम उत्सव विकृति को बढ़ावा देते हैं। 'ड्रग संस्कृति' के जरिए युवा पीढ़ी नष्ट हो जाती है। हमारी ओर से उत्तरी गोवा कलेक्टर से सनबर्न उत्सव पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने और गोवा की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने की अपील की गई है। सनबर्न जैसे ईडीएम उत्सव युवा पीढ़ी को नशे की लत लगा रहे हैं। ये इसके साथ ही पश्चिमी विकृति का महिमामंडन कर रहे हैं।
बकौल सोलंकी, “यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि गोवा की युवा पीढ़ी पश्चिमी विकृतियों की आदी हो जाए। सनबर्न का आयोजन सांस्कृतिक देशद्रोह है। गोवा की संस्कृति और युवाओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। गोवा को ईडीएम से मुक्त होना चाहिए।”
सनबर्न 2023 के आयोजकों की ओर से हाल में ऐलान किया गया था कि प्रोग्राम हर साल की तरह गोवा में 28 से 31 दिसंबर तक वागाटोर बीच पर होगा। महोत्सव में शामिल होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है।
दरअसल, सनबर्न फेस्ट एक कमर्शियल इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल है, जो कुछ साल से इंडिया में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। पर्सेप्ट लिमिटेड के शलैंद्र सिंह (उद्यमी) की ओर से इसकी शुरुआत की गई थी। समय के साथ यह इतना पॉपुलर हो गया कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डांस फेस्ट बनकर उभरा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited