सनी देओल 'लापता' हैं? पठानकोट में घरों, रेलवे स्टेशन, वाहनों, दीवारों पर लोगों ने चिपकाए पोस्टर

गुरुदासपुर के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के लापता होने की तस्वीरें पठानकोट में घरों, रेलवे स्टेशन, वाहनों, दीवारों पर लगाई गई हैं। उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी गुरदासपुर नहीं आए। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

Posters of missing BJP MP Sunny Deol pasted on walls of houses, railway station, vehicles

पठानकोट में सनी देओल लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए

पंजाब के पठानकोट में घरों, रेलवे स्टेशन, वाहनों, दीवारों पर BJP सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के गुमशुदा होने के पोस्टर चिपकाए गए। सनी देओल की तस्वीर के साथ पोस्टर पर लिखा है कि गुरुदासपुर के सांसद सनी देओल लापता हैं। उनकी तलाश है। पोस्टर चिपकाने वालों में से एक ने कहा कि सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी गुरदासपुर नहीं गए। वह खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उसने कोई औद्योगिक विकास नहीं किया है, एमपी फंड आवंटित नहीं किया है या यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाई है। एक लोकल प्रदर्शनकारी ने कहा कि कि अगर वह काम नहीं करना चाहता है, तो उसे अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited