सनी देओल 'लापता' हैं? पठानकोट में घरों, रेलवे स्टेशन, वाहनों, दीवारों पर लोगों ने चिपकाए पोस्टर

गुरुदासपुर के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के लापता होने की तस्वीरें पठानकोट में घरों, रेलवे स्टेशन, वाहनों, दीवारों पर लगाई गई हैं। उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी गुरदासपुर नहीं आए। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

पठानकोट में सनी देओल लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए

पंजाब के पठानकोट में घरों, रेलवे स्टेशन, वाहनों, दीवारों पर BJP सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के गुमशुदा होने के पोस्टर चिपकाए गए। सनी देओल की तस्वीर के साथ पोस्टर पर लिखा है कि गुरुदासपुर के सांसद सनी देओल लापता हैं। उनकी तलाश है। पोस्टर चिपकाने वालों में से एक ने कहा कि सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी गुरदासपुर नहीं गए। वह खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उसने कोई औद्योगिक विकास नहीं किया है, एमपी फंड आवंटित नहीं किया है या यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाई है। एक लोकल प्रदर्शनकारी ने कहा कि कि अगर वह काम नहीं करना चाहता है, तो उसे अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

End Of Feed