UCC का अनोखा समर्थन, केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार में भरा गंगाजल, शुरू की कांवड़ यात्रा
UCC Support: समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के प्रति लोगों में जारूरता फैलाने के लिए केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री संजीव बालियान ने हरिद्वार में गंगाजल भरकर कांवड़ यात्रा शुरू की।
यूसीसी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने शुरू की कांवड़ यात्रा (तस्वीर-Facebook)
UCC Support: समान नागरिक संहिता की चर्चा देश भर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सभाओं में इस पर कानून बनाने की बात कर चुके हैं। इसके लिए लोगों से राय भी मांग जा रही है। दूसरी ओर केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री संजीव बालियान ने यूसीसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया है। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के समर्थन मे हरिद्वार से कांवड़ यात्रा शुरू की। भारी बारिश के बीच वे यहां पहुंचे। उन्होंने पहले संतो से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उसके बाद मां गंगा का पूजन करने के बाद कांवड़ में गंगा जल भरकर अपनी यात्रा शुरू की।
समान नागरिक संहिता को लेकर सभाएं भी करेंगे बालियान
बालियान हरिद्वार से मुजफ्फरनगर तक की पैदल यात्रा के दौरान लोगों से समान नागरिक संहिता के बारे मे बात करेंगे और रास्तें में कहीं-कहीं छोटी सभाएं भी करेंगे। देश की धर्मनगरी कहे जाने वाले हरिद्वार में सावन के माह में इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है जहां बम बम भोले के जयकारों के बीच चारों ओर गंगाजल भरने आ रहे शिवभक्त ही दिखाई दे रहे हैं।
समर्थकों के साथ पैदल रवाना हुए मंत्री बालियान
उन्हीं के बीच बालियान अपनी कांवड़ में गंगा जल भर कर उसे अपने कंधों पर उठाकर बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ पैदल रवाना हुए। उन्होंने कहा कि हर साल करोड़ों लोग कांवड़ में गंगाजल भरने के लिए हरिद्वार आते हैं और इस बार चार करोड़ से ज्यादा कावड़ियों के गंगाजल लेकर जाने की उम्मीद है।
लोगों के बताएंगे समान नागरिक संहिता के फायदे
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ ही उन्होंने समान नागरिक संहिता के समर्थन मे अपनी कांवड़ यात्रा शुरू की है। उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा में वह लोगों को समान नागरिक संहिता के लाभों के बारे में जागरूक करेंगे तथा कुछ स्थानों पर नुक्कड़ सभाए भी करेंगे।
मुजफ्फरनगर में भगवान शिव का करेंगे जलाभिषेक
मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी कांवड़ में जल भरने से पहले मां गंगा और संतों से आशीर्वाद लिया क्योंकि उनके आशीर्वाद के कारण ही ऐसे मौसम में भी करोड़ों कावड़िए गंगाजल भरकर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह 14 जुलाई को मुजफ्फरनगर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited