NEET Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक केस की सुनवाई टली, अब 18 जुलाई को आ सकता है फैसला

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में आज सुनवाई होनी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को 18 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि केंद्र सरकार और एनटीए द्वारा दायर हलफनामे कुछ पक्षकारों को नहीं मिले हैं। ऐसे में मामले की सुनवाई अब अगले गुरुवार को होगी।

Supreme Court

NEET Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में 18 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। इस दिन सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह गुरुवार 18 जुलाई को NEET-UG मामले की सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मामले के कुछ पक्षकारों को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर हलफनामे नहीं मिले हैं और उन्हें बहस से पहले अपने जवाब तैयार करने की जरूरत है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं 38 याचिकाएं

नीट पेपर लीक मामले में देशभर से 38 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। कोर्ट इन याचिकाओं को एकसाथ सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था। इस मामले में लंबी सुनवाई हो चुकी है। बीते आठ जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने सरकार से कई तीखे सवाल पूछ थे और उनके जवाब मांगे थे। इसके बाद सुनवाई को 11 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था।

केंद्र सरकार ने दाखिल किया हलफनामा

End Of Feed