हेमंत सोरेन को डबल झटका, 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया...सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

ईडी ने गुरुवार 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। आज निचली अदालत ने उन्हें 5 दिन की हिरासत में भेज दिया। सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली।

हेमंत सोरेन को राहत नहीं

Hemant Soren Arrest Case: मनी लॉड्रिंग मामसे में ईडी की गिरफ्तारी को लेकर आज झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को दोहरा झटका लगा है। आज अदालत ने उन्हें 5 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। उन्हें 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में दखल देने से इनकार किया है। अदालत ने हेमंत की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम याचिका पर सुनवाई के इच्छुक नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें झारखंड हाईकोर्ट जाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अदालतें हर किसी के लिए खुली हैं। हाईकोर्ट संवैधानिक अदालत है। अगर हम एक व्यक्ति को अनुमति देंगे, तो हमें सभी को अनुमति देनी होगी।

ईडी ने किया हेमंत को गिरफ्तार

बता दें कि ईडी ने बुधवार 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिस पर आज सुनवाई होनी थी। लेकिन अब सु्प्रीम कोर्ट में मामले में दखल देने से साफ इनकार कर दिया है। गिरफ्तारी से पहले हेमंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था। चंपई सोरेन आज सीएम पद की शपथ लेंगे।

End Of Feed