दिल्ली के प्रदूषण ने CJI चंद्रचूड़ को भी डाराया, मॉर्निंग वॉक पर निकलना किया बंद; बोले- 'डॉक्टर ने मना किया है'

Delhi Pollution: सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, 'मैंने आज से सुबह की सैर करना बंद कर दिया है। मैं आमतौर पर सुबह 4 से 4:15 के बीच सैर पर निकलता हूं। हालांकि, उनके डॉक्टर ने उन्हें सुबह बाहर न जाने की सलाह दी है।'

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़।

Delhi Pollution: सर्दियां शुरू हो रही हैं और दिल्ली का प्रदूषण भी। अभी नवंबर आने में एक सप्ताह बाकी है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। दिल्ली का एक्यूआई हर दिन 300 पार कर रहा है। बढ़ते वायु प्रदूषण ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को भी डरा दिया है। हर दिन मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली चीफ जस्टिस ने अब सुबह-सुबह घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा, 'मैंने आज से सुबह की सैर करना बंद कर दिया है। मैं आमतौर पर सुबह 4 से 4:15 के बीच सैर पर निकलता हूं। हालांकि, उनके डॉक्टर ने उन्हें सुबह बाहर न जाने की सलाह दी है। इसलिए मैंने घर के अंदर रहना शुरू कर दिया है, जिससे सांस की बीमारियों से बचा जा सके।

लोगों को सुबह-सुबह हो रही दिक्कत

दिल्ली में ठंड की शुरुआत से प्रदूषण बढ़ना शुरू हो गया है। सुबह के समय धुंध दिखाई दे रही है। इससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 283 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। स्मॉग की वजह से दिल्ली में ढूंढ कोहरेसा महसूस किया जा रहा है जहां प्रदूषित हवा ने दिल्ली वासियों के हालत खराब कर दी है उन्हें सांस संबंधित कई तरह के समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed