Supreme Court: कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति प्रस्ताव में किया बदलाव; अब इन न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस की नियुक्ति से संबंधित 11 जुलाई के अपने प्रस्ताव में बदलाव किया है। कॉलेजियम ने उस दिन कुल 7 हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी।

दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख, केरल, मध्य प्रदेश, मद्रास और मेघालय उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति।

Supreme Court Collegium: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस की नियुक्ति से संबंधित 11 जुलाई के अपने प्रस्ताव में बदलाव किया है। कॉलेजियम ने उस दिन कुल 7 हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन सिफारिशों को रद्द करते हुए नए नामों की सिफारिश की है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति

1. दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन को चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया।
2. दिल्ली हाईकोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
End Of Feed