आने वाली पीढ़ी के लिए हम चिंतित, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऑथरिटी ने हलफनामा में कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ऑथरिटी की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुआ।

आने वाली पीढ़ी के लिए हम चिंतित, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

Pollution In Delhi NCR- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए चार राज्यों को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब में बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान सरकार को एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों से पूछा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

81.5 करोड़ भारतीयों का डेटा लीक होने की खबर, देश में डेटा हैकिंग का अब तक का सबसे बड़ा मामला

AQI में कोई बदलाव नहीं

सुप्रीम कोर्ट में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऑथरिटी ने हलफनामा में कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ऑथरिटी की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुआ। उसने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या हर साल हमारे सामने आती है लेकिन AQI में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है। एमिकस क्यूरी ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की घटना सामने आई है।

केंद्र ने कहा, कई कदम उठाए

वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि हमने प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन आज प्रदूषण खराब स्थिति में है। केंद्र सरकार ने कहा कि प्रदूषण को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई है जिसमें बीते तीन साल और आज के मौजूदा हालात के बारे में बताया गया है, साथ ही प्रदूषण के कारकों के बारे में बताया गया है। केंद्र सरकार ने कहा कि कमीशन ने प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं।

कोर्ट ने कहा, सब कुछ सिर्फ कागज पर

केंद्र सरकार ने कहा कि बीते दो दिन में पराली जलाने की घटना बढ़ी है, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत कम है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि प्रदूषण के मौजूदा हालात क्या हैं, AQI क्या है। इस पर कोर्ट को बताया गया कि आज भी AQI बेहद खराब स्तिथि में है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा सभी चीजें सिर्फ पेपर पर हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस समय दिल्ली में AQI अच्छी नहीं है, आने वाली पीढ़ी के लिए हम चिंतित हैं। दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार नहीं हो रहा है। (गौरव श्रीवास्तव इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited